औरत – कुमार बिंदु (Kumar Bindu)
औरत की देह
संप्रभुता विहीन एक देश है
राजनीति शास्त्र के शब्दों में
एक उपनिवेश है
जो सदियों से करती है ये उद्घोष
मोरी देहिया बलम की जमींदारी रे
काहे डारे नजर दुनिया सारी रे
औरत का रूप सौंदर्य, कोमल काया
किसी के लिए भोग विलास की वस्तु
तो किसी के लिए महाठगिनी माया
वो भोग और योग के चक्रव्यूह में फंसी है
मेनका और दुर्गा की परिभाषा में बंधी है
इसलिए औरत की आजादी का अर्थ
उसकी देह की संप्रभुता है
औरत की देह
हुस्न की तहजीब है
और आग का इक दरिया भी
जिसमें डूब जाती है
रिश्तों की कश्ती
तैरती है सिर्फ इश्क की नाव
औरत की देह
इश्क की दरगाह है
जहां खामोशी से कोई दरवेश
महबूब को देता आवाज है
वो बिना हरफों की अदा करता है नमाज
बिना शब्दों की करता है प्रार्थना
बिना किसी ख्वाहिश की करता है दुआ
औरत की देह
इश्क में बन जाती है
पाक कुरान की आयतें
वेद की पवित्र ऋचाएं
सच्चे हिन्दू के लिए काशी
सच्चे मुसलमान के लिए काबा
मगर मन तो व्यापारी है
तन का कारोबारी है
सुख का सौदागर है
उसके लिए देह और दुनिया एक मंडी है
इसलिए औरत की आजादी का मतलब
महाजनी चेतना से मुक्ति है
*A woman’s *
A woman’s body
Is a country without sovereignty
Acc. to political science
It is a colony
That has kept declaring for ages
My body is the slave of my lover
Why should the world stare at me?
My look, beauty, my tender frame
Is used by some for material pleasure
Others consider it an illusion
She is trapped in the whirlpool of deception
Stuck in the definitions of Menaka & Durga
A woman’s freedom means, thus,
The sovereignty of her body
A woman’s body
Is an etiquette of beauty
Also a river of flames
In which the vessel of relations
Gets drowned
Only the boat of love survives
A woman’s body
Is a temple of love
Where a lover makes
an appeal to his beloved silently
Offers Namaz without any syllables
Sings prayers without any words
Prays to God without any wishes
In Love
A woman’s body becomes
The verse of the pious Quran
The holy hymn of the Vedas
The Kashi for a true Hindu
The Kaba for a true Musalman
But the mind is a merchant
It’s a dealer of the body
It’s a trader of happiness
The body and world for him is a market
So the Freedom for a woman is
The freedom from this culture of commerce