प्रेम का चटक रंग
_____________________________
आज फिर फागुन ने दी
मेरे मन की देहरी पर दस्तक
आज फिर मैंने खोले
स्मृतियों के कपाट
आज फिर मेरे मन के दुआरे खड़े थे
बीते दिन
बीते पल
बीती बातें
आज फिर मुझे याद आया प्रेम का चटक रंग
आज फिर मैंने फोटो गैलरी में कुछ तस्वीरों को देखा
उन तस्वीरों के चटक रंग पर बर्फ जमी पड़ी थी
वसंत ऋतु का मौसम सहसा पौष बन गया
भरी दुपहरी में सूर्य ठंड से अकड़ गया
चिड़ियों का कलरव शोक- गीत में ढल गया
….. कुमार बिंदु